अमानुल हक की रिपोर्ट
बेतिया: बेतिया में रिक्शा स्टैंड पर अखिल भारतीय किसान सभा और बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला की बैठक हुई। बैठक में किसानों के सभी प्रकार के कृषि कर्ज माफ करने ,फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम देने ,धान क्रयकेन्द्र पंचायतों में चालू करने ,गन्ना का दाम 4 सौ रुपये करने ,किसानों के बकाये पैसे का ब्याज सहित भुगतान देने ,मनरेगा में काम की गारण्टी करने ,18 हजार रुपये न्यूनतम मजदूरी ,बेतहासा बढ़ते अपराध पर रोक लगाने ,रसोईया कर्मियों के मांगों को पूरा कर हड़ताल तोड़वाने ,किसान एवं खेत मजदूरों को 5 हजार पेंशन देने ,बलात्कार पर रोक लगाने तथा महिलाओं ,दलितों एवं अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने आदि मांगों के लिये 18 फरवरी को बिहार के किसान एवं खेत मजदूर पटना में विधान सभा पर तथा 7 फरवरी को बेतिया समाहर्ता के समक्ष जुझारू प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ,विजय नाथ तिवारी ,हरेन्द्र प्रसाद ,म.वहीद,दोआ हकीम, सदरे आलम ,जगरनाथ यादव ,अम्बिका पंडित ,अवध विहारी प्रसाद ,सुरेन्द्र गिरि, शंकर कुमार राव ,म.सहीम ,शिवनाथ राय, राजू बैठा ,जयनारायण प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।