अंजुम आलम की रिपोर्ट
जमुई: शुक्रवार की रात शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा में तीन युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक को परिजन द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक आफताब आलम द्वारा इलाज के दौरान एक युवक कि गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि पहली घटना जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर हंसडीह गांव के समीप हुई है जहाँ अरविंद कुमार मण्डल अपने घर हंसडीह आने के लिए रोड क्रोस कर रहा था। तभी तेज़ रफ़्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे अरविंद कुमार जख्मी हो गया। वहीं दूसरी सड़क हादसा जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पुल के समीप हुई है। बताया जाता है कि खैरमा गांव निवासी हिमांशु कुमार नदी की ओर टहलने गया था जहाँ से वापस आने के दौरान पुल पर बिना लाइट की तेज रफ्तार बाइक आई और युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। वहीं इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा हिमांशु कुमार को पटना रेफर कर दिया गया। जबकि तीसरी दुर्घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव के समीप हुई है। जिसमें बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी प्रमोद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि प्रमोद बाइक पर सवार होकर गेनाडीह ससुराल से अपने घर जा रहा था तभी कटौना के समीप बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।