रमेश शंकर की रिपोर्ट
समस्तीपुर: जिले के छात्र संगठन आइसा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पर बीते शाम घात लगाए अपराधियों ने मुफसिल थाना क्षेत्र के मुसापुर के सोनवर्षा चौर में जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के जुटने पर अपराधी उसे छोड़कर भागे। फिर लोगों ने किसी तरह उसे सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर डीएसपी प्रीतिश कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य सहित अन्य पदाधिकारी पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आइसा के जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार उनकी मोटरसाइकिल, मोबाईल व नगद राशि भी गयब है। इस दौरान सदर अस्पताल में विभिन्न छात्र संगठनों के नेता, समाजसेवियों व भाकपा माले कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। इस मौके पर राजद नेता ललन यादव, समाजसेवी सात्विक सक्सेना, छात्र जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिष सिंह, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमन कुमार, आइसा जिला सचिव चंदन कुमार बंटी, बीआरबी कॉलेज छात्र संघ महासचिव लोकेश राज, एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनीष यादव, मनीष राय, अविनाश राय, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर से छात्र नेता कन्हैया कुमार, प्रवीण कुमार, रंगत, अधिवक्ता अकबर रजा, रूपेश झा, शिक्षा कुंज के निदेशक अनिरुद्ध प्रताप सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले के अशोक राय, उमेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है अन्यथा आंदोलनात्मक पहल लेने की घोषणा की है। विदित हो कि घायल छात्र नेता सुनील कुमार ने खुद पर जानलेवा हमले के शक के आधार पर सनहा सं.-210/10 एसडीओ कोर्ट के माध्यम से मुफस्सिल थाने को भी दे रखा था। डीएसपी प्रीतिश कुमार ने कहा है कि इस घटना में जो कोई भी दोषी उसकी गिरफ्तारी अविलंब की जाएगी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित का बयान दर्ज नहीं किया जा सका था क्योंकि अब तक वह बेहोश ही था ना ही इसकी प्राथमिक दर्ज की जा सकी थी। डीएसपी के अनुसार पीड़ित के होश में आने के बाद सबसे पहले उसका बयान दर्ज किया जाएगा, फिर जो भी इस सब में शामिल हैं उसकी अविलंब गिरफ्तारी की जाएगी।