अमानुल हक की रिपोर्ट
बेतिया: बीते रात्रि अचानक आग लगने से मझौलिया थाना क्षेत्र के पंचायत नौतन खुर्द वार्ड नंबर 8 मठिया वृत्त बैठनिया में आग लगने से 3 घर जलकर खाक हो गए, लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। इसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पाल ने की। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अंचलाधिकारी मझौलिया को दे दी गई है। इस आगलगी में ललन यादव ,रामबली यादव ,श्याम बली यादव कि घर जल कर राख हो गयी। बीती करीब 1ः00 बजे रात में आग देखी तो हल्ला मचाए हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर आए और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग ने 3 घरों को अपने लपट में ले लिया और जलाकर खाक कर दिया। जिसमें अनाज ,बर्तन ,कपड़े फर्नीचर व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर स्थानीय वार्ड राजेश साह, वार्ड सचिव अरुण कुमार, रमेश कुमार साह ,प्रभु यादव ,नरसिंह यादव, सुनील यादव, राम नाथ राउत ,मनु कुशवाहा, संतोश साह ,राकेश कुमार, हिमालय कुमार आदि ग्रामीण दर्जनों उपस्थित थे।