अमानुल हक की रिपोर्ट
बेतिया/बैरिया: फुलियाखाड़ पंचायत में रविवार को सुबह करीब 4 बजे अचानक अनवर अंसारी के घर में आग लगने से दो दर्जन घर के साथ आधा दर्जन बकरी तथा गाय का बछडा़ जलकर राख हो गया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा जब उनके फोन करने के कई घंटे बाद भी अग्निशामक आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। इसके विरूद्ध लोगों ने प्रदर्शन किया तथा बताया कि जैसे ही आग लगी उसके बाद ग्रामीण अग्निशामक के लिए थाने से लेकर जिले तक फोन करते रहे लेकिन घर पूरी तरह जलकर समाप्त हो गया और उनका सब कुछ भी घर के साथ जलकर समाप्त हो गया। लेकिन अग्निशामक नहीं पहुंचा। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जिन परिवारों का घर जला है उनमें अनवर अंसारी अजीम अंसारी अरमान अंसारी सुरेश मुन्ना कृष्णा आदि लोग हैं। इस संबंध में अंचला अधिकारी ने बताया कि स्थानीय कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। जांच के बाद उन्हें सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभों को दिया जाएगा।