मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी आजकल चर्चा में बने हुए हैं। उन्के चर्चा में होने का कारण उनके द्वारा किए गए काम हैं। उन्होंने अपने कार्यालय और बैठक कक्ष के चार एसी निकलवाकर भीषण गर्मी से परेशान बच्चों के पोषण पुर्नवास केन्द्र में लगवाए हैं। ये चार एसी उमरिया, पाली, मानपुर और चंदिया के पोषण पुर्नवास केन्द्रों में हाल ही में लगाये गये हैं. इसके काम के बाद से उनकी काफी तारीफ हो रही है।
कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने से बहुत खुशी मिलती है। इसके बाद सिर्फ तीन दिनों के अंदर 5 लाख रुपए जमा हो गए हैं। बता दें कि उमरिया में काफी गर्मी पड़ती है। यहां का गर्मी में औसत तापमान 45-46 डिग्री सेल्शियस के बीच है। प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है और पिछले कई दिनों से ज्यादातर जिलों में पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है।