रिपोर्ट;शाहीन शवा,बेतिया।
बेतिया;- मंगलवार को पश्चिमी चम्पारण अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर सहित राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद, राकंपा के जिलाध्यक्ष परवेज आलम सहित महागठबंधन के नेताओं ने आज बेतिया में भाजपा सरकार के किसान विरोधी निती और किसानों के खिलाफ लाए गए बिल के विरोध में आज पूर्व घोषित भारत बंद के तहत आज बेतिया में बंद कराया गया।आज बेतिया में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर एवं महागठबंधन के नेताओं के द्वारा कराया गया बेतिया बंद पूर्णतः सफल रहा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने कहा कि जब तक भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध लाए गए इस बिल को वापस नहीं लेती है हम महागठबंधन के लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।इस मौके पर राशिद अली हैदर सहित कांग्रेस के बेतिया के पूर्व विधायक मदनमोहन तिवारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, युवा विधानसभा अध्यक्ष मो एजाज,राजद के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत यादव, जिला महासचिव मो शाहीद, शकील अहमद, रणविजय यादव, शौकत रजा,मो हसन,बरकात अहमद, तौकीर अजीज,राजमणी मिश्रा,सैयद नवेद, शमश आगाज,मो इमाम ताज, सहित सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने इस भारत बंद में भाग लिया।