अंजुम/विश्वजीत की रिपोर्ट
जमुई: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी जगुनाथरेड्डी के निर्देश पर रविवार को शहर के चारों ओर बेरियर लगा कर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान आने-जाने वाली सभी दो चक्के व चार चक्के वाहनों की गहन तलाशी ली गई। वहीं एसएसटी का गठन कर मजिस्ट्रेट के निगरानी में चार चक्के वाहन की तालाशी ली गई। वहीं बाइक के कागजात, ड्रायवरिंग लाइसेंस सहित हेलमेट की भी जाँच की गई। वहीं मलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक दिलचस्प नज़ारा उस वक़्त देखने को मिला जब बाइक चालक वाहन चेकिंग को देख शहर की ओर आने के लिए पहाड़ पर चढ़ कर क्यूल नदी को बाइक के साथ पार करते दिखे। नदी में बाइक की लंबी कतार लगी रही अधिकांश लोग नदी को पार कर आने जाने लगे। दिनभर चली वाहन चेकिंग के दौरान एक ओर सड़क पर प्रशासन बाइक और चार चक्के गाड़ी के कागजात व डिक्की चेक करने में मशगूल रही तो दूसरी तरफ़ बिना हेलमेट व बिना ड्रायवरिंग लाइसेंस वाले पुलिस से बचकर नदी पार कर भागने में लगे रहे। चेकिंग अभियान के दौरान एएसआई संजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसपी के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं एसएसटी का गठन कर चार चक्के वाहनों की भी जांच की जा रही है। मौके पर चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट विकास कुमार, मलयपुर थाना के एएसआई संजय कुमार सिंह, कैलाश पासवान के अलावा सैफ के जवान मौजूद थे।