सौरभ सिंह
नई दिल्ली | पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। ये ही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें ब़ॉलीवुड के दंबग सलमान खान इन पाक कलाकारों का समर्थन करते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियों में सलमान खान कहते है कि, ‘आतंकी और कलाकार में फर्क होता है। एक कलाकार आंतकी नही होता, तो इस लिए उन्हे बैन क्यों करना चाहिए। वो हमरे देश में वीजा लेकर आते है और उन्हें वीजा देने वाली हमारी सरकार है, इस लिए इन्हे आतंकी कहना गलत होगा’।
वहीं सलमान के इस बयान पर नाना पाटेकर ने कहा कि, ‘हमारे हिरों सेना के जवान है, और जो पटर पटर अपनी जबान चलाते उनको इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए’।
बहरहाल, हाल में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना हरकत के बाद सलमान खान ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ने अपनी अपकमिंग फिल्म नोटबुक के सभी गानों से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही उन्होंने फिल्म भारत को पाकिस्तान में रीलिज नहीं करने का फैसला किया है