विजय कुमार पप्पू की रिपोर्ट
छपरा/मकेर: थाना क्षेत्र के एन एच 722 हाईवे के फुलवरिया नहर के समीप से पुलिस पिकअप भान से आठ सौ लिटर स्प्रीट के साथ चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मालूम हो की शनिवार की रात्री फुलवरिया नहर पर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वाहन जाँच कर रहे थे, इसी दौरान मुजफ्फरपुर जिले के तरफ से आ रही एक पिकअप भान को पूलिस ने रोका, चालक सडक पर गाडी रोक भागने लगा पुलिस चालक को खदेड कर पकड पिकप भान जाँच की जाँच मे धान के भूस्सी से छिपा कर दो सौ लिटर के चार ड्राम आठ सौ लिटर स्प्रीट को देख जप्त किया, वही गिरफ्तार चालक भेल्दी थाने के किशुनपुर गाँव के स्व0 सकी महतो का पुत्र भूपेन्द्र महतो को जेल भेज दिय1.