विजय कुमार पप्पू की रिपोर्ट
छपरा/मकेर: थाना क्षेत्र के कपशहर टोले से पूना से अपहृत किशोरी को एक युवक के साथ पुलिस ने बरामद किया। बताते चले की आरोपी के विरूद्ध महराष्ट्र राज्य के पूना जिले के उतूर थाने मे काण्ड दर्ज है जिसमे बरामद किशोरी के पिता ने अपनी नाबालिक पुत्री का अपहरण करने की बात बताई है जिसको लेकर उतूर थाने की पुलिस शुक्रवार को मकेर थाने पहुंची। मोबाईल लोकेशन के आधार पर मकेर थाने की पुलिस के सहयोग से कपशहर टोले के दिनदयाल राम के घर से अपर्हित किशोरी तथा एक युवक जो जलालपुर थाना क्षेत्र के निर्मल राम का पुत्र दिपक राम है। दिपक राम पूना से किशोरी को कपशहर अपने मौसा के घर रखा था मालूम हो की किशोरी का घर एकमा थाना क्षेत्र मे है किशोरी सपरिवार पूना मे रहते है युवक भी वही रह कर प्राईवेट काम करता था। इसी कडी मे युवक ने किशोरी को बहला फुसला कर कपशहर ला कर रखा था। गाँव मे किशोरी को देख रोज तरह तरह की चर्चा होती थी इसी दौरान पूना पूलिस पहुच किशोरी एंव यूवक को बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया पूना मे दर्ज प्राथमिकी के अधार पर पूना पुलिस को सहयोग कर किशोरी एंव एक यूवक को बरामद किया। कागजी करवाई कर दोनो को पूना पुलिस को सौपा जिसे वे साथ लेते गई।