फरीदाबाद के दुबुआ कॉलोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार को फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में आग लगने की वजह से 2 बच्चों समेत 1 महिला की मौत हो गई है। आग लगने की शुरुआत स्कूल के नीचे खुले कपड़े के गोदाम से हुई जिसकी चपेट में पूरा स्कूल आ गया।मारे गए लोगों में एक महिला है जो स्कूल कि ही शिक्षिका थीं। इसके अलावा 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
बीते महीने गुजरात के सूरत से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. सूरत में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 22 छात्रों की मौत हो गई थी। फरीदाबाद के इस स्कूल ने सूरत अग्निकांड से भी कोई सबक नहीं लिया और इस स्कूल में आग से काबू पाने के लिए कोई यंत्र मौजूद नहीं थे।हालांकि आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं चल सका है स्थानीय लोगों से पता चला कि यहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर से पहुंची.
