विजय कुमार पप्पू की रिपोर्ट
छपरा/मकेर: थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गाँव मे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में गोली बारी की गई। घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर पुलिस पंहुच घायल युवक को पीएसी मकेर लेकर पहुची। जहाँ चिकित्सक ने पीएमसीएच से पटना रेफर कर दिया। गौरतलब हो की ठहरा गाँव मे रविवार की संध्या पूर्व के भूमि विवाद को लेकर दो पटीदारो बीच पहले लाठी डंडे चले बाद में गोली चली। जिसमे एक पक्ष ने प्रभूनाथ सिंह का 21 वषीय पुत्र जग्गी कुमार को गोली लगी। घटना की सूचना पुलिस को मिलते थाना अध्यक्ष रजीव रंजन कुमार सिंह ठहरा गाँव पहुच घायल जग्गी को पीएसी लेकर पहुचे जहाँ चिकित्सा पदाधिकारी ने घायल का प्रथमिक उपचार के पश्चात गंभीर इस्थति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं पुलिस गोली चलाने वाले पक्ष की तलाश कर रहे है।