रमेश शंकर की रिपोर्ट
समस्तीपुर/दलसिंहसराय: जिले के दलसिंहसराय में आज प्रेस वार्ता में रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया ने बताया कि शिक्षा सुधार को लेकर रालोसपा द्वारा आयोजित राजभवन मार्च के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुलिसिया गुंडों द्वारा रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा पर जानलेवा हमला एवं उनके समर्थकों के पिटाई के विरोध में आगामी 4 फरवरी को पूरे बिहार में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं यातायात व्यवस्था अवरुद्ध कर बिहार बंद को अभूतपूर्व बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में आज सुशासन बाबु लाठी डंडों के बदौलत आम और आवाम के संघर्ष को रौंद डालना चाहते हैं। जोकी आज हर जनमानस की आवाज बन गया है। वहीँ शिक्षा सुधार की चिन्गारी सुशासन बाबु को कुर्सी से उतारकर ही दम लेगा। उन्होंने रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के इस जंग में बिहार के तमाम लोगों सहित महागठबंधन के साथियों से सड़क पर उतरकर 04 फरवरी 2019 को बिहार बंद को अभूतपूर्व बनाने के लिए अपना नैतिक समर्थन दिए जाने का आह्ववान किया।