रमेश शंकर की रिपोर्ट
समस्तीपुर/ताजपुर: जिले के नेशनल हाइवे बंगरा थाना क्षेत्र के रहिमाबाद ठगवा चौक कब्रिस्तान के निकट पूसा सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। वहीँ घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बिजली के खंभे से टकराते हुए अल्टो कार से भी टक्कराते हुए सड़क के दूसरे साइड खड़े टाटा महेंद्रा में जा टकराई। वहा के लोगो के द्वारा बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे। वहीँ घटनास्थल से लोगों की चर्चा में है की कार चालक की गलती बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को निजी एवं सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ प्राथमिक उपचार करा कर छुट्टी दे दी है। घायलों में राजीव कुमार, मनोज कुमार, पिता-दरोगी राय जिला पटना, एवं ठेला चालक उमेश चौधरी, पिता – बैधनाथ चौधरी हरिशंकरपुर बधौनी ताजपुर समस्तीपुर बताया गया है। टाटा महेंद्रा मैजिक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।