रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो गांव में वृहस्पतिवार की देर शाम खेलने के दौरान करंट लगने से ललित सिंह के 11 वर्षीय पुत्र राजनंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक आफताब आलम द्वारा बच्चे का इलाज किया गया।बताया जाता है कि पाड़ो गांव के बहियार की ओर ग्रामीणों द्वारा अगज़ा जलाया गया था उसके बाद सभी ग्रामीण चले गए लेकिन कुछ बच्चे अगज़ा के समीप खेलने लगे।खेलने के दौरान बच्चा तार के टुकड़े को ऊपर फेंक रहा था तभी तार का टुकड़ा ऊपर से गुजरी 220 वोल्ट बिजली की तार के कनेक्ट में आ गया जिस वजह से राजनंदन कुमार बुरी तरह झुलस गया।फिलहाल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।