बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के गोरेगांव (मुंबई) स्थित गोदाम में कल बीती रात अचनाक भीषण आग लग गई। इस आग के कारण करण का काफी नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
डीएनए की खबर के अनुसार, गोरेगांव के कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित धर्मा प्रोडक्शन्स के गोदाम में मंगलवार रात 2.30 बजे आग लगी। ये आग पहले माले पर लगी और तेजी से फैलकर दूसरे और तीसरे फ्लोर तक जा पहुंची।अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि ये एक केमिकल गोदाम होने के चलते आग और भी तेजी से फैल गई। राहतकार्य में जुटा दमकल का एक अधिकारी इसमें जख्मी भी हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।