आर.पी.मौर्या संवाददाता
मुंबई। सांसद संजय राउत ने युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई है और कहा कि लोग चाहते हैं कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। जनता चाहती है कि प्रदेश की कमान एक युवा शख्स के हाथ में हो। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आदित्य ठाकरे के विधानसभा चुनाव लड़ने की बाते भी सामने आ रही हैं। जिसको लेकर शिवसेना आज शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना मत रख सकती है।
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना दोनों एक दूसरे अलग होकर चुनाव लड़े थे। उस चुनाव के नतीजों में बीजेपी को शिवसेना से ज्यादा कामयाबी मिली थी। ये बात अलग है कि चुनाव के दौरान विरोध करने वाली शिवसेना सरकार का हिस्सा बनी। 2019 में आम चुनावों में बीजेपी और शिवसेना दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़े और उसका असर नतीजों पर दिखाई भी दिया। अगर आदित्य ठाकरे विधानसभा में उतरते हैं, तो वे चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे। इससे पहले न तो बाला साहब और न ही उद्धव ठाकरे ने कोई चुनाव लड़ा है। ये सत्ता का हिस्सा न बनकर संगठन के विस्तार का काम करते रहे हैं।