ऋषी तिवारी संवाददाता
नई दिल्ली। बिहार के बक्सर सीट से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने पूरे सनातन रीति रिवाज के साथ आज ( मंगलवार) को बतौर स्वास्थ्य राज्यमंत्री पदभार ग्रहण किया है। अश्विनी चौबे अपने आवास से मेट्रो के जरिये उद्योग भवन तक पहुंचे है और वहां से वह पैदल चलकर अपने ऑफिस गए है। जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया है।
गौतलब है कि ज्वाइनिंग के समय अश्विनी चौबे ने निर्माण भवन परिसर में पांच पेड़ लगाए है और उन्होंने तुलसी की पूजा भी किया है। इसके बाद संतों के मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच कार्यालय का परिक्रमा कर मंत्रालय का जिम्मा संभाला और इसके बाद उन्होंने कहा कि समाज के आखरी व्यक्ति तक सुविधाओं को पहुंचाना उनका लक्ष्य है। समाज स्वस्थ रहेगा तभी देश स्वस्थ रहेगा और देश सुखी रहेगा तो ही देश समृद्ध होगा। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का जो सपना है उसे साकार कर सकते हैं।