राम नरेश ठाकुर, ब्यूरो
पटना/नयी दिल्ली। बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सुप्रीमकोर्ट में दायर जनहित याचिकाओं के जवाब में बिहार सरकार ने हलफनामा दायर किया है।
बिहार में इंसेफेलाइटिस से हो रही बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने माना है कि स्वास्थ्य विभाग में संसाधनों की बेहद कमी है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में नीतीश सरकार ने माना है कि प्रदेश में 47 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी है और विभाग में 71 प्रतिशत नर्स, 62 प्रतिशत लैब टेक्नीशियन और 48 प्रतिशत फार्मासिस्ट के पद खाली पड़े हैं।
हलफनामे में बिहार सरकार ने कोर्ट को यह आश्वस्त करने की कोशिश किया है कि मेडिकल ऑफिसर, पैरा मेडिकल और टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति को लेकर कदम उठाने जा रही है। इस मामले में सुप्रीमकोर्ट ने 24 जून को केन्द्र सरकार को भी नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा था और दस दिन बाद सुनवाई करने की बात भी कही थी। उम्मीद है कि केन्द्र सरकार बुधवार को अपना जवाब सुप्रीमकोर्ट में दाखिल करेगी।