ऋषी तिवारी
नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर से टिकट दे दिया है। रवि किशन ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा किया था।
रविकिशन को भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर से टिकट दे दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें मात्र 42,759 मत ही हासिल किये थे और इसके बाद उन्होंने 2017 में बीजेपी ज्वाइन कर लिया।