रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई,बरहट :-जमुई सांसद चिराग पासवान मंगलवार की रात पीड़ित व्यवसायी राजू साव के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया। लूट कांड के दौरान नक्सलियों के हमले में घायल स्वर्ण व्यवसायी राजू साव व उसकी बेटी निक्की से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई किया।उन्होंने घायल निक्की को वीरता पुरस्कार दिलवाने के लिए डीएम से आवेदन केंद्र सरकार के पास भेजने की बात कही। उन्होंने कहा की निक्की ने जिस बहादुरी के साथ नक्सलियों के साथ मुकाबला किया वह काबिले तारीफ है।हलांकि इस दौरान नक्सलियों ने निक्की को चार गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके कारण वह आज भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रही है।
हलांकि डॉक्टरों ने उसे अब खतरे से बाहर बताया है । सांसद चिराग ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे आईजी, डीआईजी व एसपी से बात करेंगे ताकि हर हालत में इस कांड के गुनाहगार पकड़े जा सकें। यहां बताते चलें की बीते 7 मई को नक्सलियों ने स्वर्ण व्यवसायी राजू साव के घर पर हमला बोल करोड़ों की संपत्ति लूट ली थी।विरोध करने पर नक्सलियों ने व्यवसायी व उनकी बेटी पर जानलेवा हमला किया। इस घटना के बाद व्यवसायी सहित सभी वर्ग के लोगों ने घटना की निंदा किया। किंतु 1 माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है।