रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:- बिहार झारखंड की सीमा से सटे गिरिडीह जिला के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र स्थित गनरो जंगल में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।वहीं सीआरपीएफ ने तीन नक्सलियों को भी मार गिराया। यह मुठभेड़ भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के धरपहरि के समीप हुई है।बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान चला रही थी इसी दौरान नक्सलियों से उनका सामना हो गया और नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया।जवाबी फायरिंग में सीआरपीएफ ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया । हालांकि नक्सलियों की गोली से सीआरपीएफ का एक जवान 25वर्षीय विश्वजीत चौहान शाहिद हो गया।जो शहीद जवान असम का रहने वाला है।
गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि शहीद जवान को रांची के रिम्स भेजा गया है जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शाम के 3 बजे सीआरपीएफ 133 बटालियन द्वारा श्रधांजलि दी जाएगी उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।इधर नक्सलियों के साथ झारखंड पुलिस की मुठभेड़ की सूचना के बाद चकाई पुलिस हाई अलर्ट हो गई है। बिहार झारखण्ड की सीमा को सील कर सघन जांच की जा रही है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च अभियान में पुलिस को एक एके47, रायफल, तीन मैगजीन, 4 पाइप बम भी बरामद हुआ है।