रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में रविवार को मौत हो गई।बताते चलें कि 04 जुलाई गुरुवार को खैरा-गढ़ी मुख्य मार्ग के घनबेरिया गांव के समीप सड़क पर बाइक के साथ बेहोशी अवस्था में पड़े शिक्षक को एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहाँ शिक्षक की स्थिति गंभीर होने की वजह से चिकित्सक आफताब आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था।घायल शिक्षक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी अब्दुल लतीफ के 50 वर्षीय पुत्र अब्दुल गफ्फार के रूप में हुई थी।अब्दुल गफ्फार गढ़ी के देबला टांड़ मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।किसी काम को लेकर गुरुवार को बाइक से जमुई आ रहे थे तभी घनबेरिया गांव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।लेकिन इस दुर्घटना का पता नहीं चल पाया था।