बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र आज अपने बेटे सनी देओल के चुनाव प्रचार को लेकर गुरदासपुर पहुंचे और अपने स्वभाव के मुताबिक गुरदासपुर मीडिया से खुलकर बातचीत की और कल से अपने बेटे सनी देओल के चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।
धर्मेंद्र ने कहा कि जाखड़ का मुकाबला मेरे बेटे सनी देओल से है और मैं अपने बेटे सनी देओल का चुनाव प्रचार कर उसकी मदद कर चुनाव जिताऊंगा और सनी के रोड़ शो में जिन लोगों ने उनका साथ दिया है उन सभी को दिल से प्यार देता हूं। इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने जाखड़ के बयान के पर कि ‘सनी उनसे मुद्दों को लेकर बहस करें’ पर कहा के हम बहस करने नहीं आये काम करने आये हैं और अब मैदान में कूद चुके हैं और पीछे नहीं हटेंगे डट कर लड़ेंगे।