आर.पी.मौर्या
मुंबई। सांताक्रूज के वाकोला इलाके में बेस्ट की डबल डेकर बस गुरुवार दोपहर ब्रिज की ओवरहेड रेलिंग से टकरा गई। कलीना यूनिवर्सिटी की ओर जा रही इस बस का ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस के ऊपर के हिस्से में कोई पैसेंजर मौजूद नहीं था। इस घटना के बाद पुलिस ने लापरवाही के आरोप में बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कुर्ला के मरोल में बेस्ट की इस डबल डेकर बस का ड्राइवर अपने तय रूट से जा रहा था लेकिन सड़क पर जाम लगा देख उसने ब्रिज के नीचे से बस को निकालने की कोशिश की जिससे ऊपरी हिस्सा टकरा गया। पुलिस के मुताबिक, यह बस जिस रुट पर थी वह बेहद संकरा है और बड़ी गाड़ियों के लिए वर्जित है। बड़ी गाड़ियों को रोकने के लिए यहां ओवरहेड रेलिंग लगी हुई है। बस ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उसे ध्यान ही नहीं था कि वह डबल डेकर बस चला रहा है।