रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर ढंड गांव के समीप तेज़ रफ़्तार कांवरिया से भरी पिकअप वाहन पेड़ से टकरा गई।इस दुर्घटना में वाहन पर सवार 07 कांवरिया जख्मी हो गए।सभी घायल कांवरिया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां एक कांवरिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घायल कांवरिया की पहचान यूपी के सरावस्ती जिला निवासी बीरेंद्र कुमार,हनुमान दास,सियाराम,शोभाराम महतो,हाकिम सिंह,प्रशुनाथ और अंकित के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि सभी लोग देवघर से पूजा कर वापस अपने घर जा रहे थे।इस दौरान टाउन थाना क्षेत्र के जमुई-लखीसराय मार्ग पर ढंड गांव के समीप पिकअप वाहन चालक को झपकी आ गई वाहन की रफ्तार काफी तेज थी जबतक लोग समझ पाते तबतक वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।फिलहाल सभी कांवरिया की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।