रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पार्टी के विचार धारा से प्रभावित होकर राजद की सदस्यता ग्रहण की है।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय पटना में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने उदय नारायण चौधरी को राजद की सदस्यता दिलायी।वहीं सदस्यता ग्रहण करने के बाद उदय नारायण चौधरी ने बताया की राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव व पार्टी के विचारधारा में हमारी पूरी आस्था है।
जिस वजह से हमारे साथ बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनारायण राव,वार्ड आयुक्त फिरोज़ आलम उर्फ डिसू,आशीष नारायण,मो. साजिद अहमद बागी,और गया जिला से कृष्ण मुरारी यादव,जनार्दन राय,रवि कुमार वर्णवाल,ब्रजेश कुमार दांगी,पवन कुमार चंद्रवंशी, प्रह्लाद प्रसाद दांगी,राजकुमार दांगी,और अशरफ अली खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए।वहीं पार्टी में शामिल होते ही राजद ने उदय नारायण चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक बनाया जो महागठबंधन की ओर से पहला सभा शिवहर में करेंगे।