ऋषी तिवारी
नई दिल्ली।। पाकिस्तान बुरी बौखलाहट के चलते न सिर्फ भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को घटा दिया है, बल्कि व्यापार भी निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान की इन हरकतों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रहार किया और कहा है कि जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा ऐसा पड़ोसी किसी को भी न दे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी से रहती है। समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता है और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करे कि ऐसे पड़ोसी किसी को भी न मिलें।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का निर्णय लिया है और यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया है। जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की है । विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने बैठक के बाद कहा था, ‘हमारे राजदूत अब दिल्ली में नहीं रहेंगे और उनके राजदूत को भी हम वापस भेजेंगे।