होली आने वाली है, ऐसे में हमारे स्टार्स इस त्योहार को न सेलीब्रेट करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है । हाल ही में एक्टर करणवीर वोहरा ने एक इको फ्रैंडली होली पार्टी का आयोजन किया, जो कि खास तौर से बच्चों के लिए ही रखी गई थी। पार्टी में करणवीर की जुड़वां बेटियों ने अपने दोस्तों के साथ जम कर मस्ती की और यहां पर कई स्टार्स अपने पूरे परिवार के साथ होली का लुफ्त उठाते नजर आए।
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा अपनी जुड़वा बेटियों के साथ होली के रंग में रंग गए हैं. रविवार को एक्टर ने अपनी बेटियों के साथ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए इको-फ्रेंडली होली पार्टी रखी. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के नामचीन स्टार्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे। करणवीर बोहरा की बेटियां बेला और वियाना कलरफुल पिचकारियां लिए मस्ती करते नजर आईं है।