रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में मंगलवार की देर रात्रि आपसी विवाद को लेकर शराब के नशे में धुत दबंगों ने चाचा और भतीजा को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जख्मी चाचा और भतीजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताते चलें कि घटना उस वक़्त हुई जब गुगुलडीह निवासी कौशल कुमार अपने घर पर बैठा था तभी अचानक उपेंद्र मण्डल शराब पीकर आया और गाली-गलौज करने लगा जब कौशल कुमार ने इसका विरोध किया तो उपेंद्र मण्डल का पुत्र रोहित मण्डल और राजेश मण्डल लोहे का रड लेकर आया और युवक के साथ मारपीट करने लगा।इसी दौरान बीच-बचाव के लिए जब युवक के चाचा वरुण मण्डल आया तो सभी लोगों ने उसे भी जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिया।इधर जख्मी चाचा भतीजा ने सभी आरोपियों पर बरहट थाना में मामला दर्ज कराया।