आयकर विभाग ने उनके खिलाफ चल रही कथित कर चोरी की जांच के तहत यह संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आयकर कानून की धारा 132 (9बी) के तहत संपत्ति कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है । दिल्ली, मुंबई, नोएडा तथा कोलकाता में 20 अचल संपत्ति कुर्क की गई। इसके अलावा अधिकारी की लखनऊ निवास से मिली तीन लग्जरी कारें भी जब्त कर लिया गया है।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी से संबद्ध परिसरों पर आयकर विभाग के पिछले सप्ताह छापे के दौरान 1.64 करोड़ रुपए नकद, 50 लाख रुपए के माउंटब्लेंक पेन, चार लग्जरी एसयूवी तथा 300 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए थे। मायावती के 2002-03 के दौरान उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते, नेतराम उनके सचिव थे। वह आबकारी, चीनी उद्योग तथा गन्ना विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आदि में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।