भारतीय तीरंदाजी के दिग्गज लिंबा राम इन दिनों मस्तिष्क की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनके इलाज के लिए खेल मंत्रालय ने मंगलवार को पांच लाख रुपये जारी किए हैं। राजस्थान के आदिवासी इलाके से आए लिंबा राम ने भारत को तीरंदाजी में बतौर खिलाड़ी और उसके बाद बतौर कोच नई ऊंचाइयों पर ला दिया था। लिंबा राम इस समय गंभीर मस्तिष्क बीमारी से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनकी इलाज के लिए मदद की गुहार भी लगाई गई थी।
खेल मंत्रालय ने लिंबा राम की बीमारी पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके इलाज के लिए मदद करते हुए पांच लाख की रकम जारी किया है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि मंत्रालय ने उनके इलाज के लिए यह रकम जारी की है। बाद में मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और उनके लिए पांच लाख रुपये जारी किए गए है।