खबरों की मानें तो फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज न होकर अब 9 अगस्त को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है और जानकारी देते हुए लिखा कि नई रिलीज डेट 9 अगस्त के साथ जबरिया जोड़ी का पोस्टर हाजिर है।
खबरों की मानें तो निर्माताओं यह निर्णय फास्ट एंड फ्यूरियस – हॉब्स और शॉ, खानदानी शफखाना और इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘जजमेंटल है क्या’ और लॉयन किंग वजह से लिया है। 2 अगस्त फास्ट एंड फ्यूरियस – हॉब्स और शॉ, खानदानी शफखाना रिलीज हो रही हैं। दिलचस्प बात है कि 9 अगस्त के दिन कोई भी रिलीज नहीं थी, इसलिए निर्माताओं ने एक हफ्ते तक जबरिया जोड़ी को आगे बढ़ाने का फैसला किया, जो अब सिंगल रिलीज का आनंद लेगी।