बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बर्थ-डे पर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है कि वह एक्ट्रेस से पॉलिटिशन बनीं जयललिता की बायोपिक करने जा रही हैं। इस फिल्म का तमिल में नाम ‘थलाइवी’ और हिंदी में नाम ‘जया’ होगा। दोनों भाषाओं में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन विजय करेंगे।
जयललिता जयराज यानि जे जयललिता, भारतीय राजनीति और खासकर दक्षिण की राजनीति का वो बड़ा नाम थीं, जो तमिलनाडु की मुख्यमंत्री होते हुए भी राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी दखल रखती थीं। राजनीति में आने से पहले जयललिता ने फिल्मों में बड़ा नाम बनाया था। 15 वर्ष की आयु में कन्नड फिल्मों में काम किया था। इसके बाद वह तमिल फिल्मों में काम करने लगीं। 1965 से 1972 के दौर में उन्होंने अधिकतर फिल्में एम जी रामचंद्रन के साथ कीं।
इसमें कंगना और जस्सी के अलावा ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का डायरेक्शन अश्विनी अय्यर तिवारी कर रही हैं। फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव हैं।