प्रयागराज:कुम्भ में आज बसंत पंचमी के पवन अवसर के दिन लगभग 2 लोगो के डुबकी लगाने का अनुमान है. 10 फरवरी यानि आज के दिन होने वाले शाही स्नान की तैयानिया कर ली गई है. इस शाही स्नान से पहले भी दो शाही स्नान हो चुके है. पर आज का शाही स्नान तीसरा और आखिरी है.
कहा जाता है कि दिन में 3 बार संगम में डुबकी लगाने पर तीनो नदियों, यानि गंगा ,यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस वजह से आज का शाही स्नान क़ाफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता गया है. सुरक्षा के मद्धेनजर उत्तर प्रदेश पुलिस, केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों को अलग-अलग क्रॉसिंग्स और शहर के कई इलाको पर तैनात किया गया है.