अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज ने फाइनल में डेनमार्क की कैरीलीना वोज्नियाकी को हरा दिया है । क्ले कोर्ट पर कीज की यह पहली जीत है। उन्होंने वोज्नियाकी को 7-6(5), 6-3 से हराया। यह कीज के करियर की चौथी खिताबी जीत है। इससे पहले उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा था।
जीत के बाद कीज ने कहा कि मुझे लगता है कि आज मैंने सर्विस बढ़िया की। मैंने उन पर दबाव बनाए रखा। मुझे अपने खेल पर विश्वास था, इसलिए मैं सही सेशॉट लगा पा रही थी।” कीज पहले सेट में एक समय 5-3 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने टाइब्रेकर में इसे अपने नाम कर लिया।