अनंत प्रहलाद और नीरज स्वामी ने इंडोनेशिया में जारी 23वीं प्रेसीडेंट्स कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है मैरी कॉम ने रविवार को आस्ट्रेलिया की अप्रैल फ्रैंक को करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मई में इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरी कॉम ने टूर्नामेंट के 51 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रैंक को 5-0 से शिकस्त दी है। मैरी कॉम ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लिखा है कि प्रेसिडेंट कप इंडोनेशिया में यह गोल्ड मेडल मेरे लिए और देश के लिए है। जीतने का मतलब है कि आपने औरों से अधिक मेहनत की है।
मैं कोच और सपोटिर्ंग स्टाफ को धन्यवाद देती हूं। मैरी कॉम के अलावा नीरज स्वामी ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। नीरज ने 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में फिलिपिंस के एस मकादो जूनियर को 4-1 से मात दी। नीरज के करियर का यह पहला पदक है।