आर.पी.मौर्या
मुंबई। महाराष्ट्र आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले प्रमुख संगठन मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं करेंगे और एमकेएम के संयोजक संजीव भोर पाटिल ने कहा कि संगठन आगामी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों और छोटी पार्टियों को समर्थन देगा। पाटिल ने कहा है कि हम अपनी मांगों की उपेक्षा करने वाले बीजेपी-शिवसेना या कांग्रेस-एनसीपी जैसे गठबंधनों की बजाय निर्दलीय प्रत्याशियों या छोटी पार्टियों को समर्थन देने पर विचार कर रहे हैं।
वहीं मराठा आरक्षण आंदोलन के वक्त दायर केस वापस लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बहुत से लोगों पर से केस वापस लिए गए हैं और इस मामले में कार्रवाई जारी है। लेकिन जिन लोगों पर पुलिस पर हमला करने का केस दर्ज है उनके खिलाफ दायर मामले वापस नहीं लिए जाएंगे। महाराष्ट्र आरक्षण आंदोलन की अगुआई करने वाले संगठन ने आगामी चुनाव में किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करने की बात कही है। संगठन का कहना है कि हमारी मांगों को किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया है। ऐसे में वे किसी छोटी पार्टी या निर्दलीयों को समर्थन देने पर विचार कर रहे हैं।