रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-लक्ष्मीपुर-झाझा मार्ग पर जिनहरा के समीप दो बाइक के आपस में भिड़ंत होने से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए।सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ऐंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के दौरान एक महिला की हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान मुंगेर जिला के खड़गपुर निवासी बिंदेश्वरी माँझी की पत्नी रेखा देवी,पुत्री दीपू कुमारी,पुत्र शुभम कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है।घायल शुभम ने बताया कि वे दोनो भाई दो बाइक से अपनी मां और बहन के साथ सोनो प्रखंड के झुमराज स्थान पूजा करने जा रहे थे।बाइक की रफ्तार तीव्र होने की वजह से दोनो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और आपस में ही टकरा गई।जिससे दोनो बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।फिलहाल मां रेखा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।