आर.पी.मौर्या
मुंबई । कल्याण-डोंबिवली मनपा अधिकारियों ने कल्याण पूर्व स्थित 2 मोबाइल टावरों पर कार्रवाई करते हुए उनको खंडित कर दिया, जिससे अवैध टॉवर के मालिकों में खलबली मच गई है। कल्याण पूर्व ‘ड’ वार्ड के प्रभाग क्षेत्र अधिकारी वसंत भोंगाड़े से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व, काटेमानिवली, शंकर पावसे रोड पर 2 मोबाइल कंपनियों ने अवैध रूप से टॉवर लगा रखा था, जिसे नगररचना विभाग ने कैंसिल करते हुए उसे ध्वस्त करने का आदेश दिया है।
शनिवार को केडीएमसी ने एमएसईबी की मदद से इंडस तथा जिओ के 2 टाॅवरों पर कार्रवाई करते हुए उसको दिए गए विद्युत कनेक्शन को कट कर दिया। प्रभाग अधिकारी वसंत भोंगाड़े ने कहा कि गलत जगह पर अवैध रूप से लगाए गए सभी अवैध मोबाइल टावरों पर नगररचना विभाग द्वारा मशीनरी मंगा कर जल्द ही ध्वस्त करने कार्य करेगी।