सौरभ सिंह
नई दिल्ली। पाक के बालाकोट में हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल बहुत नाजुक हो चूका है। जहां भारत अपनी कार्यवाई जा जश्न मना रहा है तो वहीं पाकिस्तान अपनी गिड़भभकी से बाज़ नहीं आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जहां नोएडा का एक चायवाला पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुना रहा है। उसका कहना है कि एक चायवाले ने पाक की नाक में इतना दम कर रखा है अगर मैं भी पहुंच गया तो सोचो पाकिस्तान वालो तुम्हारा क्या होगा।
आपको बता दे कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद बौखलाए पड़ोसी ने हरकतें करनी शुरू कर दी हैं। लेकिन, इसका भी उसे जवाब मिल गया। बुधवार को पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। जवाब में भारत ने उसका एक एफ-16 एयरक्राफ्ट मार गिराया।
हालांकि, दोपहर करीब 3.20 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने ये भी माना कि बुधवार को एयर ऑपरेशन में भारत का एक मिग 21 क्रैश हो गया और इसका पायलट लापता है। ये भी कहा गया कि पाकिस्तान के उस दावे की जांच चल रही है जिसमें कहा गया है कि भारत का पायलट उनके कब्जे में है।