आर.पी.मौर्या
मुंबई। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राफेल खरीदने के प्रस्ताव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का भाजपा के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ बयान अनुचित है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राफेल मसले पर शरद पवार की राजनीतिक बयानबाजी और आरोप शोभा नहीं देते । शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें इस तरह की बयानबाजी करने की जरूरत नहीं थी। मनोहर पर्रिकर जिंदा होते तो, वह अपना पक्ष भलीभांति रख सकते थे। लेकिन उनके निधन के बाद इस तरह की छींटाकशी नहीं की जानी चाहिए।
शरद पवार ने शनिवार को एक चुनावी भाषण के दौरान दावा किया कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को अपना इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि वह राफेल विमान सौदे से सहमत नहीं थे। असहमति के कारण ही अपना पद छोड़कर वे गोवा के सीएम बने थे। पवार ने आरोप लगाया था कि राफेल घोटाले में कौन शामिल थे, इसकी जानकारी पर्रिकर को थी।