रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-मलयपुर थाना क्षेत्र के बाजार से गुरुवार की देर शाम एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया था।इस मामले में पुलिस ने त्वरन्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात्रि से ही छापेमारी शुरू कर दी थी।नतीजतन पुलिस को शुक्रवार की शाम कामयाबी मिल ही गई।अपहृत युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए तीन अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया।बरामद व्यक्ति की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के चुआं गांव निवासी स्व:देवी मण्डल के 55 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार मण्डल के रूप में हुई है।बताया जाता है कि उमेश के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने अपहृत के मोबाइल से ही उनके परिजन से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी थी उसके बाद अपहृत के दामाद द्वारा फोन पर एसपी को अपहरण की जानकारी दी गई थी।
अपहरण की सूचना के बाद एसपी जगुनाथरेड्डी द्वारा एक टीम गठित की गई।और मोबाइल लोकेशन के आधार पर रात में ही छापामारी शुरू कर दिया गया।मोबाइल लोकेशन के आधार पर मलयपुर थानाध्यक्ष ने बांका जिला के शंभूगंज व बंशीपुर में छापा मारकर अपहृत को सकुशल बरामदगी कर लिया साथ ही मौके से तीन अपहरणकर्ताओं को भी दबोचा।अपहरणकर्ता में मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना अंतर्गत सरकटिया गांव निवासी योगेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र संतोष कुमार,दिवाकर प्रसाद सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ बिट्टू और बांका जिला के शंभुगंज थाना अंतर्गत बंशीपुर गांव निवासी कृष्णप्रसाद सिंह के पुत्र गौतम कुमार सिंह शामिल हैं।इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की पीड़ित के दामाद अजीत कुमार ने थाना में अपहरण का आवेदन दिया था।जिसके आधार पर शंभूगंज से अपहृत को बरामद किया गया है साथ ही तीन अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।