भारतीय शटलर बी साई प्रणीत स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गए है । फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर 2 शी यूकी के हाथों 21-19, 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी और गैर वरीय और दुनिया के 22वें नंबर के पुरुष शटलर साई ने सेमीफाइनल में ओलिंपिक चैम्पियन चेन लॉन्ग को हराकर उलटफेर किया था।
प्रणीत ने पहले गेम में शानदार प्रदर्शन से यूकी को चौंका दिया। तब लग रहा था कि वे फिर चीन की दीवार गिरा देंगे, लेकिन यूकी ने दूसरे गेम में 18-18 की बराबरी के बाद लगातार तीन अंक लेकर यह गेम 21-18 से जीत लिया। टॉप सीड खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में फिर भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। प्रणीत ने अपना आखिरी खिताब 2017 में थाइलैंड ओपन के तौर पर जीता था।