आर.पी.मौर्या
मुंबई। देश के 20 राज्यों में करीब 14 करोड़ मतदाता अपना वोट आज डाल रहे है और एक तरफ मतदान जारी है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजी। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष का पहला लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराना है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी पीएम बनने की रेस में नहीं हैं, हमारा फोकस नरेंद्र मोदी को हराने पर है। जिस तरह मनमोहन सिंह जैसे चेहरे को हर किसी ने स्वीकार किया था, उसी तरह इस बार भी कोई ऐसा चेहरा ही प्रधानमंत्री होगा।
राहुल गांधी को एक कमजोर नेता के तौर पर पेश कर रही है, लेकिन अगर वह इतने ही कमजोर हैं तो प्रधानमंत्री और बीजेपी के अन्य नेता अपने हर भाषण में उनके बारे में क्यों जिक्र करते।