निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म ”लक्ष्मी एनटीआर” मूवी 29 मार्च को देशभर में रिलीज हो गई है। लेकिन ‘लक्ष्मी एनटीआर” को आंध्र प्रदेश में रिलीज नहीं किया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लक्ष्मी एनटीआर की रिलीज पर तत्काल सुनवाई की मांग करने वाली अर्जी खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने ‘लक्ष्मी एनटीआर’ की रिलीज से एक दिन पहले आदेश जारी करते हुए इसकी आंध्र प्रदेश में रिलीज रोकी है। कहा जा रहा है कि कोर्ट ने 3 अप्रैल तक दो अज्ञात लोगों द्वारा दायर याचिकाओं की सुनवाई टाल दी थी। याचिकाकर्ता लोकसभा चुनाव खत्म होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक चाहते थे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे।
वैसे फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नही मिला है। अब ऑनलाइन लीक होने से मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है, खासतौर पर आंध्र प्रदेश में. मालूम हो कि ‘लक्ष्मी एनटीआर” में एक्टर-राजनेता एनटी रामाराव की जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म में एनटीआर की जिंदगी में उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती की एंट्री के बाद का सफर दिखाया गया है।