राम नरेश ठाकुर, ब्यूरो
पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि हम शिक्षा और शिक्षकों की समस्या से सम्बंधित मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। राज्य में बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए मानव श्रृंखला से लेकर विभिन्न चरणों में अभियान और आंदोलन चलाए गए। राज्य सरकार शिक्षकों को उचित सम्मान नहीं दे पा रही है।
रालोसपा ने बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ की मांगों का समर्थन किया है। राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि नियोजन के तेरह साल बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को उचित वेतन का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है शिक्षकों को अपनी मांगपूरी करवाने के लिए धरना- प्रदर्शन का सहारा लेना पर रहा है।