रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-वरिष्ठ कमांडेंट वीसी मल्लिकार्जून के निर्देश पर उप निरीक्षक मुन्ना कुमार पासी के नेतृत्व में मंगलवार को झाझा स्टेशन परिसर पर कार्यरत कुली,हॉकर और बाहर में स्थित रिक्शा,टेंपू चालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान लोगों को नशाखुरानी व उचक्कों से होशियार रहने को लेकर जागरूक किया गया।मौके पर एसआई मुरारी मंडल,आरक्षी निर्भय सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।बैठक के दौरान उप निरीक्षक ने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि पर्व त्यौहार के समय अक्सर उच्चके,नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं जो घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे रहते हैं।और भोले-भाले यात्री उनकी चंगुल मे फंस कर अपना सब कुछ लूटा देते हैं।
आगे उन्होंने चोर-उचक्के व नशाखुरानी गिरोह से बचने के लिये लोगों को उनके द्वारा किये जाने वाले हर एक बिंदुओ को बारिकी से बताया।इन्होंने नशाखुरानी गिरोह के साथ साथ उच्चकों एवं संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा यात्रियों को अपना शिकार कैसे बनाते हैं इसपर जागरूक किया।आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपको अपनी मीठी मीठी बातों में फंसाकर कुछ खानेपीने की सामग्री देता है तो उससे आपको बचना होगा। वहीं स्टेशन परिसर पर उच्चकों से सावधान रहने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन परिसर पर मंडराते दिखाई देने पर उपस्थित लोगों से 182 पर संपर्क करने की बात कही।वहीं उप निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान होली पर्व को देखते हुये चलाया जा रहा है।