रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-शनिवार को जमुई स्टेशन पर आरपीएफ की टीम द्वारा स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्टेशन परिसर में लगे दुकानों को हटवाया।साथ ही आटो स्टैंड से ऑटो को भी खदेड़ दिया।आरपीएफ की इस कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए आफरा-तफरी का माहौल बन गया।कुछ देर तक तो लोग कुछ समझ भी नहीं पाए कि अचानक यह भगदड़ कैसे हुई और आरपीएफ द्वारा ऑटो और वेंडर को क्यों खदेड़ा जा रहा है।हालांकि यह अतिक्रमण अभियान सिर्फ रेलवे स्टेशन परिसर में ही नहीं बल्कि इसके अलावा लक्ष्मीपुर सड़क से सटे रेलवे परिसर में अवस्थित दुकानों व अस्थाई निर्माण को जल्द हटाने का आदेश दिया। लगभग एक घंटे तक चली अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान पुलिस लाठियां भी भांजी,ऑटो चालक व अतिक्रमणकारियों पर कई लाठियां भी चटकाई। हालांकि पुलिस बल के प्रस्थान करने के बाद रेलवे परिसर में पुनः दुकाने सज गई।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले आरपीएफ के बावर्ची द्वारा वेंडरों से आरपीएफ ठेकेदार के नाम पर अवैध वसूली के दौरान मारपीट की गई थी जिससे रेल यात्रियों ने जीआरपी के थाना अध्यक्ष को वसूलीकर्ता और वेंडर को पकड़कर सुपुर्द किया गया था,और पकड़ाये गये युवक ने स्वीकार किया था कि आरपीएफ के ठेकेदार के कहने पर वो वसूली करता था।बताया जाता है कि इसी बात से खफा होकर आरपीएफ के द्वारा यह कार्रवाई की गई है,जिससे स्थानीय ग्रामीणों जो स्टेशन परिसर के बाहर दुकान चला कर अपनी रोजी-रोटी का इंतजाम करते थे,उनका भी आशियाना उजाड़ दिया गया।